मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- संग्रामपुर,निसं। संग्रामपुर सीएचसी प्रभारी व थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से सीएचसी के सामने संचालित एक अवैध निजी क्लिनिक पर छापेमारी की। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक पंकज कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान निजी अस्पताल खुला हुआ था लेकिन चिकित्सक सुनील कुमार नहीं थे। एक स्टॉफ अर्जुन सहनी मिला जिससे रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी कागजात की मांग की गई जो नहीं मिला । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि उक्त अस्पताल के कर्मी से अस्पताल को लेकर पूरी कागजात की छाया प्रति मांगी गई । सन्तोषजनक नही होने की स्थिति में कार्रवाई के लिए जिला को लिखा जायेगा । संग्रामपुर में चार रोज पूर्व भी एक निजी अस्पताल में छापेमारी की गई थी जिसको सील करने के लिए वरीय पदाधिकारी से दिशा निर्देश की मांग गई है । लगातार छापेमारी होने से प्रखण्ड में अबैध तरी...