बदायूं, फरवरी 22 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर टांडा में दो दिन पहले बैंक की बकाया धनराशि वसूलने गई राजस्व टीम में शामिल अमीन के साथ बकाएदारों ने हाथापाई कर दी। इस दौरान छीना झपटी में अमीन की नगदी व सोने की चेन गिर गई।अमीन ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीएम के आदेश पर 19 फरवरी को वसूली के लिए एक टीम गठित की गई। जिसमें पीएनबी शाखा प्रबंधक और संग्रह अमीन आर्येद्र कुमार, श्रीपाल सिंह व अशोक कुमार एवं सग्रह अनुसेवक शराफत आदि शामिल थे। बताया जाता है कि गांव रामपुर टांडा के बकाएदार नत्थू पुत्र चन्द्रपाल पर पंजाब नेशनल बैंक अम्बियापुर का बकाया अंकन 2,01,322 रुपये, उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण विकास बैंक बिल्सी का बकाया एक लाख, 57 हजार 774 रुपये समेत कुल बकाया तीन लाख 59 हजार 096 रुपये का बकाया चल रहा था। इसी दौरान बकाएदार का भ...