बरेली, अप्रैल 21 -- नवाबगंज। संग्रह अमीन ने सरकारी सेवा के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता के रूप में कार्य करने के साथ ही अपनी सेवा पुस्तिका पर दर्ज प्रतिकूल प्रविष्टि को भी गायब कर दिया। जिसकी शिकायत राजस्व परिषद से होने के बाद राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम को मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सेवानिवृत्त तहसील कर्मी अमीर सरवर का आरोप था कि तहसील में संग्रह अमीन ने सरकारी सेवा में होने के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता के रूप में कार्य किया। उसकी सेवा पुस्तिका पर दर्ज हुई प्रतिकूल प्रविष्ठि को भी गायब कर दिया। इस सब के बाद भी वह 14 वर्षों से तहसील में तैनात है। शिकायत उन्होंने राजस्व परिषद के अध्यक्ष और सचिव से की है। राजस्व परिषद के सचिव और अध्यक्ष ने डीएम को जांच कर ...