बाराबंकी, मार्च 1 -- रामनगर। एक सामयिक संग्रह अमीन ने सामयिक संग्रह चपरासी की पिटाई कर दी गई। सूचना तहसीलदार को मिली तो उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उधर चपरासी ने मुख्यमंत्री समेत कई अधिकारियों को पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। तहसील में राम सागर सामयिक संग्रह चपरासी पद पर तैनात हैं। शुक्रवार को वह तहसील में मौजूद थे। उनके अनुसार उसके क्षेत्र के बजाय दूसरे क्षेत्र के संग्रह अमीन यशपाल सिंह इस बात को लेकर नाराज हो रहे थे कि वह गुरुवार को तहसील क्यो नहीं आए। वह बार-बार कह रहे थे कि उसके घर मेहमान आ गए थे, इसलिए नहीं आ सका था। मगर उसकी बात को सुनने के बजाय उन्होंने वहीं पर मेरी जमकर पिटाई कर दी। तहसील के कर्मचारी एकत्र हो गे तो उसकी जान बची। इस मामले की जानकारी तहसीलदार भूपेंद्र बिक्रम सिंह को दी गई तो उन्होने दोनों को...