बरेली, मई 10 -- अपना निजी आवास होने के बाद भी सरकारी आवास अलॉट कराने वाले संग्रह अमीन के खिलाफ तहसीलदार ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए उसे तीन दिनों के अंदर आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है। अगर वह तीन दिन के अंदर आवास खाली नहीं करता है तो पुलिस की मदद से आवास खाली कराया जाएगा। बीते दिनों सेवानिवृत्त संग्रह अमीन अमीर सरवर ने अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर तहसील में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत महेन्द्र सिंह पर आरोप लगाया था कि उनका कस्बे में निजी आवास होने के बाद भी उन्होंने लेखपाल ट्रेनिंग सेन्टर में सरकारी आवास आवंटित करा लिया। जिसमें वह कई सालों से परिवार के साथ रहकर सरकारी बिजली और पानी का इस्तेमाल कर तहसील प्रशासन को हजारों रुपये का नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिस पर तहसीलदार दुष्यन्त प्रताप सिंह ने छह मार्च को संग्रह अमीन को नोट...