मऊ, मई 28 -- मधुबन। उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को बैठक में सभी संग्रह अमीनों और अनुसेवकों के साथ संग्रह कार्यों की समीक्षा की। एसडीएम ने बताया कि वसूली में किसी के द्वारा रुचि न लेने के कारण मधुबन तहसील जिले में चौथे स्थान पर है। उन्होंने संग्रह अमीनों को राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। निर्देशित करते हुए बताया कि मधुबन तहसील जिले में नहीं मंडल में प्रथम होनी है। इसके लिए वह स्वयं तहसील के 20 बड़े बकाएदारों के विरुद्ध प्रभावी करवाई करेंगे। सप्ताह में दो दिन नायब तहसीलदार प्रतिदिन 9 बजे सुबह वसूली में निकलेंगे और तहसीलदार भी जाएंगे। किसी भी अमीन की वसूली खराब हुई तो उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी के आदेश का शत प्रतिशत पालन हर कर्मचारी को करना होगा। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में वसूली करना, दैवीय आपदा, जनसुनवाई...