प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता शंकरगढ़ स्थित गढ़वा किले की प्राचीन प्रतिमाओं को अब इलाहाबाद संग्रहालय में संरक्षित किया जाएगा। किले के बाहर रखीं प्रतिमाएं धूल फांक रही थीं। इस किले का निरीक्षण पिछले दिनों जिलाधिकारी ने किया। उन्होंने धूल फांक रही प्रतिमाओं को संग्रहालय में रखवाने के निर्देश दिए। शंकरगढ़ में शिवराजपुर-प्रतापपुर मार्ग पर रेलवे स्टेशन से लगभग सात किलोमीटर दूर स्थित गढ़वा किला मध्यकाल की स्थापत्य कला की धरोहर माना जाता है। यहां कुछ अभिलेख गुप्त काल के भी मिले हैं। इन प्राचीन प्रतिमाओं का निरीक्षण समय-समय पर भरतीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग की ओर से किया जाता है। पूर्व में कुछ प्रतिमाओं को संग्रहालय में भेजा जा चुका है। यहां अब भी कई प्रतिमाएं हैं। पिछले दिनों जिलाधिकारी ने यहां का निरीक्षण किया तो किले के...