लखनऊ, जून 8 -- लखनऊ। राज्य संग्रहालय और संस्कृत विभाग के संयुक्त प्रयास से खुशियों की पाठशाला कार्यक्रम के तहत रविवार को 'पूरे दिन कोस्टर आर्ट बनाएं, पेंट करें और खेलें विषयक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में 4 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के 35 बच्चों ने हिस्सा लिया। मुक्ति फाउंडेशन के साथ बच्चों ने खेल-खेल में अपनी प्रतिभा को निखारते नजर आए। पर्यावरण संरक्षण पर मोर इत्यादि रंग एवं ब्रश की मदद से लकड़ी के कैनवास पर उकेरा। इस दौरान निदेशक डॉ. सृष्टि धवन ने प्रमाण पत्र देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में शैक्षिक प्रभारी व सहायक निदेशक डॉ. मीनाक्षी खेमका मुक्ति फाउंडेशन के सदस्य और अभिभावक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...