पटना, दिसम्बर 27 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय टनल का निर्माण इस प्रकार कराएं कि नेहरू पथ पर आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। सीएम शनिवार को नेहरू पथ के समीप हड़ताली मोड़ स्थित निर्माणाधीन म्यूजियम सब-वे टनल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों से रूबरू थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य बेहतर ढंग से जल्द पूर्ण हो, इसका विशेष ख्याल रखें। इसके बनने से बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय में लगे प्रदर्शों का लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जाकर अवलोकन कर सकेंगे। पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी होगी। इसे ध्यान में रखते हुए पार्किंग और अन्य जरूरी सुविधाओं की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके पहले अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संग्रहालय को जोड़ने वाले टनल के ...