मुजफ्फरपुर, अप्रैल 20 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता नगर निगम के ऐतिहासिक भवन को संग्रहालय के रूप में संरक्षित किया जाएगा। इससे जुड़े प्रस्ताव पर शनिवार को हुई नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मुहर लगा गई। निगम का वर्तमान प्रशासनिक भवन करीब 89 साल पुराना है। अंग्रेजों के जमाने में वर्ष 1936 में बनकर तैयार हुआ यह भवन अंग्रेजी के अक्षर 'यू (U) के शेप में है। मेयर निर्मला साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि भवन के मूल स्वरूप को बरकरार रखा जाएगा। साथ ही जर्जर हो चुके भवन को मजबूत बनाया जाएगा। इसमें अतीत से अब तक के निगम के इतिहास को सहेजने के साथ ही संवारा जाएगा। इसके अलावा परिसर स्थित बाकी भूभाग पर निगम के नए भवन का निर्माण होगा। चार मंजिले भवन के निर्माण को लेकर पहले ही योजना पास हो चुकी है। इसको बनाने पर करीब 12 करोड़ रुप...