बक्सर, सितम्बर 16 -- निर्णय धरोहरों को संरक्षित करने के लिए हमेशा उद्यत रहते थे सीताराम उपाध्याय पुरातात्विक सामग्रियों के अवलोकन से पूर्व मुख्यदाता के चित्र का करेंगे दर्शन फोटो संख्या-18, कैप्सन- मंगलवार को सीताराम उपाध्याय संग्रहालय के मुख्य गेट पर मुख्यदाता की तस्वीर पर पुष्पांजलि के बाद बच्चों के साथ अतिथि। बक्सर, निज संवाददाता। नगर के रामरेखाघाट रोड स्थित संग्रहालय में पुरातात्विक धरोहरों का अवलोकन करने से पूर्व दर्शक मेन गेट पर मुख्य दाता सीताराम उपाध्याय की तस्वीर देखेंगे। संग्रहालय के मुख्य द्वार पर फोटो प्रदर्शित करते हुए सुप्रसिद्ध साहित्यकार लक्ष्मीकांत मुकुल ने बताया कि धरोहर संग्रह के लिए सीताराम उपाध्याय हमेशा उद्यत रहते थे। वे नदियों के किनारे, प्राचीन टीलों, ऐतिहासिक स्थलों आदि का भ्रमण करते रहते थे। ताकि, कहीं कोई पुरावश...