प्रयागराज, जुलाई 26 -- प्रयागराज। सीएमपी डिग्री कॉलेज के प्रतिष्ठित चौधरी नौनिहाल सिंह संग्रहालय एवं कला वीथिका की स्थापना दिवस शुक्रवार को हुई। यह संग्रहालय वर्षों से कला, संस्कृति एवं शोध कार्यों का केंद्र रहा है। अध्यक्षता कर रहे शासी निकाय के अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह ने इसे संस्था की विचारशील परंपरा व सांस्कृतिक उत्तराधिकार का वाहक बताया। मुख्य अतिथि प्रो. हर्ष कुमार और मुख्य वक्ता प्रो. अनामिका राय रहीं। दोनों इतिहासविद् ने भारतीय शिल्प, धरोहर संरक्षण और संग्रहालयों की भूमिका पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। उन्होंने भारतीय संग्रहालयों की महत्ता को स्थापित करने पर बल दिया। प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने कहा कि संग्रहालय केवल संग्रह नहीं, बल्कि जीवंत संवाद है अतीत, वर्तमान और भविष्य के बीच। इस अवसर पर प्रो. मीनाश्री यादव, प्रो....