प्रयागराज, अगस्त 12 -- प्रयागराज। इलाहाबाद संग्रहालय की कार्यकारिणी का गठन अगस्त महीने के आखिरी तक होने की उम्मीद है। संग्रहालय के कर्मचारियों की मानें तो समिति की पदेन अध्यक्ष व प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने समिति के दस सदस्य नामित किए जाने को लेकर केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से बात की है। समिति का गठन नहीं होने की वजह से संग्रहालय में पिछले दस महीनों से कोई नयी कार्ययोजना नहीं बनाई जा सकी है। इतना ही नहीं नए वित्तीय वर्ष में संग्रहालय की योजनाओं से संबंधित अभी तक कोई बैठक भी नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...