लखीसराय, जून 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि नया बाजार कवैया रोड जोडा मंदिर के पास बिट्टू सिंह के खेत में मिले दो बौद्ध की प्रतिमाओं को हसनपुर ठाकुरबाड़ी से संग्राहलयाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में प्राप्त कर शनिवार को संग्राहालय पहुंचा दिया। संग्राहलय कर्मी उपकरण के साथ पहुंच कर स्वविवेक से प्रबंधक समिति को प्रभावित कर दोनों प्रतिमाओं को सही सलामत संग्रहालय लाने में कामयाब रहे। यह प्रतिमा संग्रहालय समृद्धि में बड़ी उपलब्धि है। संग्रहालयाध्यक्ष डा. सुधीर कुमार यादव ने बताया कि 30 अप्रैल 2025 को कवैया थाना अंतर्गत स्थानीय बिट्टू सिंह के खेत से मिट्टी खुदाई के दौरान भगवान बुद्ध की दोनों प्रतिमा प्राप्त हुई थी। सूचना के बाद कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दोनों प्रतिमाओं को लखीसराय संग्रहालय नहीं लाकर हसनपुर ठाकुरबाड़ी में पहुंचाकर विवादित बना दिय...