कटिहार, जून 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के गांवों में शिक्षा को लेकर एक नई जागरूकता की सुबह उग आई है। शनिवार को जिले के 1365 सभी सरकारी स्कूलों में पहली बार शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन हुआ, तो वह महज एक बैठक नहीं रही बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में यह किसी आंदोलन से कम नहीं था। कटिहार, कुरसेला, हसनगंज, मनसाही समेली, फलका, कदवा प्रखंडों के स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई को लेकर जो संवाद शुरू हुआ, उसने शिक्षा को घर-घर तक पहुंचाने की उम्मीदें जगा दी है। कटिहार प्रखंड मिरचाईबाड़ी मध्य विद्यालय एवंउमवि दलन में मीना देवी, एक मजदूर की मां, भावुक होकर बोलीं कि पहले लगता था कि स्कूल में ही सब कुछ हो जाएगा, अब समझ आया कि घर भी क्लासरूम बन सकता है। मैं अपने बेटे के लिए आंगन के एक कोने को उसकी किताबों के नाम कर दूंगी। शिक्षक सुबोध कुमार ने पढ़...