बक्सर, मार्च 19 -- नमः शिवाय धन, धान्य, संतान और सम्पदा प्राप्त करने का व्यापक प्रचलन भूखण्ड के विभिन्न स्थानों पर व्यापक तौर पर फैलती चली गई फोटो संख्या- 17, कैप्सन- बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे शिव गुरु के कार्यक्रम में भाग लेती महिलाएं। बक्सर, निज संवाददाता। शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन की ओर से औद्यौगिक क्षेत्र स्थित एक निजी परिसर में शिवगुरु संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिव के गुरु स्वरूप से एक-एक व्यक्ति का शिष्य के रूप में जुड़ाव हो सके। इसके मद्देनजर संगोष्ठी हुई। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता दीदी बरखा आनन्द ने कहा कि शिव केवल नाम के नहीं, अपितु काम के गुरु हैं। शिव के औघड़दानी स्वरूप से धन, धान्य, संतान, सम्पदा आदि प्राप्त करने का व्यापक प्रचलन है। शिव जगतगुरु हैं। किसी धर्म, जाति, संप्रदाय, लिंग का व्य...