मधेपुरा, दिसम्बर 26 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। मध्य विद्यालय बालक में गुरुवार को अभिभावक व शिक्षकों की संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें पोषक क्षेत्र के दर्जनों अभिभावकों ने शिक्षकों से संवाद स्थापित कर विद्यालय की विधि - व्यवस्था, पठन-पाठन,साफ - सफाई पर विस्तृत चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा सचिव रंजू देवी ने अभिभावकों से कहा कि अपने - अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें। ताकि विद्यालय में शिक्षक नियमित रूप से बच्चों का पठन-पाठन पर ध्यान दे सके। सरकार का सख्त निर्देश है कि जब तक बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं होगी तब तक उन्हें सरकारी सुविधाएं प्रदान नहीं की जायेगी। बच्चों के शिक्षा के प्रति अभिभावकों को सजग रहना होगा। एचएम कुमार संजय प्रताप ने कहा कि यह विद्यालय आपका है।हम शिक्षकों की नैतिक जिम्मेवारी है कि बच्चों के पठन...