चंदौली, अगस्त 19 -- शहाबगंज। विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करने, वैज्ञानिक चिंतन और अनुसंधान की प्रवृत्ति जागृत करने के लिए 'क्वान्टम युग का आरंभ: संभावनाएं और चुनौतियां' विषय पर सोमवार को मूसाखांड स्थित राजकीय हाई स्कूल में संगोष्ठी आयोजित की गई। इसका शुभारम्भ प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। संगोष्ठी में विकास खंड के सभी विद्यालय के कक्षा आठ से 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें निर्णायक गरला राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाचार्य विद्योतमा श्रीवास्तव, और राजकीय हाई स्कूल बनरसिया की बबीता शर्मा ने लिखित परीक्षा, मौखिक प्रस्तुतीकरण एवं प्रश्नोत्तरी के जरिए विद्यार्थियों का आंकलन किया। इस दौरान राजकीय हाई स्कूल मूसाखांड के छात्र अमित कुमार को प्रथम एवं...