सहारनपुर, मई 7 -- रोटरी क्लब द्वारा आर्य कन्या इंटर कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर 1500 सेनेटरी नैपकिन वितरण करने के साथ ही रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग से छात्राओ को पिंक टॉयलेट प्रदान किया। डॉ. सुनीता अग्रवाल ने घटते लिंगानुपात पर चिंता जताई। डॉ. निर्मल जैन ने महिला शिक्षा के प्रति जागरुक किया। डॉ मनोज जैन, डा. वर्षा गुप्ता ने छात्राओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता रितु वर्मा ने बेटियों के अधिकार व समाज मे बढ़ती भूमिका के बारे में जानकारी दी। अध्यक्षता प्रमोद गोयल, संचालन डॉ. विनीत अग्रवाल और आभार प्रधानाचार्य यशोद ने व्यक्त किया। दिव्या व आदि ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपने विचार रखे। निशा गुप्ता, संदीप जैन, विजयपाल, अनिल बंसल, विजय जिंदल, अमित गोयल आदि रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...