बलिया, अगस्त 8 -- बलिया। नई शिक्षा नीति 2020 के पांच साल पूरा होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सतीशचंद्र कॉलेज में 'नई शिक्षा नीति चुनौतियां एवं संभावनाएं विषयक संगोष्ठी हुई। शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान मुख्य वक्ता डॉ. देवेन्द्र सिंह ने नई शिक्षा नीति 2020 के पांच साल सफल संचालन पर संतोष व्यक्त किया। बताया कि नई शिक्षा छात्रों में कौशल विकास करने के लक्ष्य को पूर्ण करेगी। इसमें शामिल व्यवसायिक पाठ्यक्रम भविष्य में रोजगार प्राप्त करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर डॉ. भारतेन्दु मिश्र, डॉ. संजय सरोज, डॉ. संदीप पांडेय, राजेश कुमार सिंह, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...