बलरामपुर, जुलाई 7 -- बलरामपुर, संवाददाता। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 125 वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को तुलसी पार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। भाजपाइयों ने डॉक्टर मुखर्जी के आदर्शों पर चलने की शपथ ली। कार्यक्रम के पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेहरा ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह ने कहा कि दो मुखर्जी के बलिदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता। वह एक महान शिक्षाविद के साथ सच्चे देशभक्त थे। डॉ. मुखर्जी ने देश के लिए अपना बलिदान दिया। पूर्व जिला महामंत्री अजय सिंह पिंकू व जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू ने कहा कि महान देशभक्त मुखर्जी ने नारा दिया था, एक देश में दो निशान दो विधान व दो प्रधान नहीं चलेंगे। मुखर्जी का आया नारा नहीं था यह उसे तपस्वी की हुंकार थी। इस अवसर पर जिला महामंत्री बिंदु व...