मधेपुरा, सितम्बर 1 -- कुमारखंड,निज संवाददाता।प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में अभिभावकों ने बच्चों के विद्यालय से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया। प्रभारी बीईओ किशोर भास्कर ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षक-अभिभावक के बीच शिक्षा की धारणा मज़बूत करने के लिए अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है। संगोष्ठी के दौरान अभिभावकों ने विद्यालय प्रार्थना सभा का अवलोकन भी किया। उत्क्रमित हाई स्कूल बेलारी में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते एचएम अश्विनी कुमार ने कहा कि बच्चों को खेल के माध्यम से उनके अंदर सिखने की कला विकसित करना चाहिए। उत्क्रमित हाई स्कूल बरहकुरवा में एचएम संज...