देवरिया, अगस्त 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के पिपरपाती प्राथमिक विद्यालय पर किसान गोष्ठी में किसानों को फसल की निराई, गुड़ाई और कीटनाशक के उपयोग की विधि को साझा किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता नागेंद्र शुक्ल ने कहा कि अपना देश कृषि प्रधान रहा है। किसान और भारत के सुरक्षा में तैनात सेना के जवान दिन रात एक कर देश को मज़बूत बनाने में लगे रहते हैं। खेत में किसान और सुरक्षा में जवान अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा करता है। संगोष्ठी का संचालन आयोजक अभय प्रताप शुक्ल ने किया। इसमें अभिषेक चतुर्वेद, दीपक बर्नवाल, राहुल यादव, पंकज सिंह, कृष्णमोहन तिवारी, उत्तेज नारायण मिश्र, मिर्जा खुर्शीद बेग, धर्मेन्द्र पांडेय, पन्ना लाल पाठक, विजय शंकर मिश्र, अछैबर मिश्र, राजा राम यादव, जितेंद्र मिश्र, अजय आशीष शुक्ल, मिश्र, पंकज मिश्र, प्रकाश सत्...