रायबरेली, सितम्बर 19 -- अमावां, संवाददाता। गुरुवार को क्षेत्र के दुसौती सहकारी समिति पर किसान जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में क्षेत्रीय प्रबंधक इफको डॉ. विनोद कुमार सिंह ने नैनो उर्वरकों सागरिका नैनो यूरिया डीएपी जिंंक कॉपर तथा जैव उर्वरकों के महत्व तथा प्रयोग विधि पर चर्चा की। उन्होंने कहा पर्यावरण अनुकूल कृषि में नैनो उर्वरकों का प्रयोग जरुरी हो गया है । कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि कमल सिंह ने की, मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष ऋषी रहे । एडीओ सहकारिता राजन सिंह व सचिव धर्मेन्द्र सिंह ने भी मृदा स्वास्थ्य तथा पर्यावरण पर चर्चा करते हुए नैनो उर्वरकों के प्रयोग को लाभकारी बताया। रमेश प्रताप सिंह एवं शिवकुमार सिंह समेत अन्य प्रगतिशील कृषकों ने नैनो उर्वरकों के प्रयोग करने के उपरांत अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम ...