कन्नौज, जनवरी 12 -- कन्नौज। इत्र नगरी के परंपरागत उद्योगों को आधुनिक स्वरूप देने और उन्हें वैश्विक बाजार से जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए सुगन्ध एवं सुरस विकास केन्द्र एफएफडीसी में इत्र एवं अगरबत्ती उद्योग की संभावनाओं पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य जिले के इत्र उद्योग में नवाचार, तकनीकी उन्नयन, ब्रांडिंग और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की संभावनाओं को तलाशना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि एफएफडीसी इत्र उद्यमियों, किसानों और वैज्ञानिक संस्थानों के बीच संवाद का मजबूत मंच है। यदि नियमित रूप से इस तरह की संगोष्ठियां होती रहें, तो जिले का इत्र उद्योग नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। उन्होंने इत्र उद्योग को लक्जरी श्रेणी से बाहर लाने, विशेष प्रस्ताव के ...