बलरामपुर, नवम्बर 8 -- बलरामपुर संवाददाता। एमएलके पीजी कालेज के समाज शास्त्र विभाग में शनिवार को विभागाध्यक्ष डॉ अनामिका सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित किया गया। गोष्ठी में अभिभावकों ने छात्रों शैक्षिक प्रगति को साझा किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन व डॉ अनामिका सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में शैक्षिक उन्नयन के लिए शिक्षक एवं अभिभावकों से सुझाव मांगे गए। कक्षा में उपस्थित 75% की अनिवार्यता, समर्थ पोस्टल पर रजिस्ट्रेशन के संदर्भ, कार्यक्रम में सहभागिता पर चर्चा, पाठ्यक्रम संबंधी कठिनाइयों पर पुस्तकों की अनुपलब्धता व शैक्षिक भ्रमण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर डॉ ओपी सिंह, डॉ दिनेश तिवारी, अर्चना शुक्ला, सीमा पांडे व नीरज पांडेय सहि...