हरदोई, अगस्त 28 -- हरदोई, संवाददाता। सांडी विकासखंड क्षेत्र के संगैंचामऊ में गौशाला के निर्माण कार्य को लेकर लोगों ने उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। आरोप है कि यहां मानक के अनुकूल निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। बाउंड्री वालों में लगाए जा रहे पिलर अभी से हिलने लगे हैं। मोदी फॉर पीएम ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश महामंत्री राजीव सिंह ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि सांडी विकासखंड क्षेत्र के संगैचामऊ में एक करोड़ 60 लाख रुपये से गौशाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मानक के अनुकूल कार्य नहीं हो रहा है। बाउंड्री के लिए लगाए गए खंबे अभी से हिल रहे हैं। बिना किसी गहराई के ऊपर ही रख दिए गए हैं। मवेशियों के लिए चारा खाने के लिए चनिन्या बनाई गई है, वह मवेशियों के लिए उपयुक्त नहीं है। निर्माण कार्य में ज्यादातर पीला ई...