हापुड़, मई 4 -- घर के अंदर हुई लूट की संगीन घटना को महज चोरी बताकर अपनी विफलता छिपा रही बहादुरगढ़ पुलिस पर पीडि़त महिला ने सांठगांठ करते हुए हिरासत में लिए संदिग्ध को किसी भी कार्रवाई के बिना छोडऩे का आरोप लगाते हुए एसपी से गुहार लगाई। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आलमनगर निवासी मनीष की पत्नी सीमा ने एसपी को शिकायती पत्र भेजा है, जिसमें उल्लेख किया है कि 25 अप्रैल की देर रात को हथियार और लाठी डंडों से लैस कई लोग उसके घर में घुस आए थे। जो उसके साथ ही देवर और ननद को मारने की धमकी देते हुए साढ़े 22 हजार की रकम समेत सोने चांदी के लाखों रुपये के जेवरात लूट ले गए थे। पीडि़ता का कहना है कि उसकी तहरीर पर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था, परंतु सांठगांठ होने पर पूछताछ की औपचारिकता निभाते हुए उसे किसी भी कार्रवाई के बिना थाने से ही छोड़ दिया ग...