दरभंगा, जनवरी 30 -- सांप्रदायिक घटनाओं के फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाएं। चोरी की लगातार हो रही घटनाओं का शीघ्र खुलासा करें तथा सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए एसडीएम के साथ नियमित अभियान चलाएं। ये बातें बुधवार को अनुमंडल आरक्षी कार्यालय, बेनीपुर में डीआईजी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने बहेड़ा दंगा कांड संख्या 47/24 के अधिकतर फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष छापेमारी करने का आदेश दिया। बहेड़ा बाजार में बीते वर्ष सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ उपद्रवियों को अभियुक्त बनाया गया था। सरस्वती पूजा एवं शबे बरात को देखते हुए चौकसी बरतने की कड़ी हिदायत दी गयी। डीआईजी ने क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने तथा शीघ्र खुलासा करने को कहा। दो घंटे के निरीक्षण के दौरान डीआईज...