बुलंदशहर, जुलाई 27 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। जिले में परीक्षा के लिए 23 केंद्र बनाए गए हैं और इन पर 10248 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पहली पाली में शामिल होने वाले ही दूसरी पाली में बैठेंगे। केवल एक पाली में ही यह परीक्षा कराई जा रही है। केंद्रों पर सात बजे से परीक्षार्थी पहुंचने शुरू हो गए थे। आधार कार्ड व प्रवेश देखने और सघन तलाशी के बाद उन्हें केंद्रों में प्रवेश दिया गया। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि केंद्रों को पांच जोन में बांटा गया है। 23 स्टेटिक व इतने ही सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा पर नजर बनाए हुए हैं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा चल रही है। केंद्रों के आस-पास भारी पुलिस बल लग...