हापुड़, फरवरी 1 -- सिंभावली, संवाददाता। दबंगों के खौफ के चलते दलित बेटी की बारात की चढ़त पुलिस की संगीनों के साथ ही कैमरों की निगरानी के बीच बड़ी धूमधाम से हुई। सिंभावली क्षेत्र के गांव बड्ढा में संजय कुमार बाल्मीकि की बेटी सोनिया की बारात शनिवार की दोपहर में गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र की विकलांग कालोनी से आई थी, जिसकी चढ़त पुलिस ने संगीनों के साए के साथ ही कैमरों से की गई कड़ी निगरानी के बीच संपन्न कराई। बारात दोपहर में एक बजे के बाद गांव में पहुंच पाई। इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह के नेतृत्व में सुबह दस बजे से ही 15 दरोगा और दर्जनों पुलिस वाले गांव में पहुंच गए थे। जिन्होंने पूरी मुस्तैदी के बीच कैमरों से निगरानी कराते हुए संगीनों के साये में संबंधित रास्तों पर बारात की चढ़त संपन्न कराई। चढ़त संपन्न होने के बाद भी पुलिस गांव में डटी रही, ...