मेरठ, अगस्त 10 -- सरधना। शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर सरधना में सैंकड़ों बहनों ने पूर्व विधायक संगीत सोम की कलाई पर राखी बांधी। रक्षाबंधन पर पूर्व विधायक संगीत सोम के तहसील रोड स्थित कैंप कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरधना नगर व देहात से सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं व युवती पहुंची। जहां उन्होंने संगीत सोम को तिलक करके विधिवत रूप से कलाई पर राखी बांधी। उधर, संगीत सोम ने भी सभी को उपहार भेंट किए। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...