नोएडा, दिसम्बर 2 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। अभी शादियों का मौसम चल रहा है। ऐसे में शहर के सभी बैंक्वेट हॉल या बारातघर में हर दूसरे-तीसरे कार्यक्रम आयोजित होता है। इन कार्यक्रमों में डीजे पर तेज आवाज में गाने बजाने से प्री बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। दरअसल, देर रात तक शादी में डीजे पर तेज आवाज में गाने बजाने के कारण छात्र रात में पढ़ नहीं पाते हैं। इसका असर उनकी परीक्षा पर पड़ रहा है। अभिभावकों का आरोप है कि बैंक्वेट हॉल वाले धड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन कर देर रात तक गाने बजते हैं। इसकी शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए छात्र दिन- रात कड़ी मेहनत पर पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में छात्र रात के समय तेज आवाज में संगीत क...