सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- सीतामढ़ी। सरस्वती विद्या मंदिर, रिंग बांध में आयोजित अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव दूसरे दिन गुरूवार को जारी रही। संध्याकालीन लोक नृत्य कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए नवोदित ,प्रतिभावान कलाकार भैया बहनों द्वारा भारत के जीवंत संस्कृति ,कला परंपरा व विरासत को लोक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जो दर्शकों में आकर्षण का केंद्र बना रहा। दर्शकों ने अनवरत तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। देश के कोने-कोने से संस्कृति महोत्सव में भाग लेने के लिए आए हुए भैया- बहन विविध आयामों कला, संगीत ,नृत्य ,कथा, संगीत प्रश्न मंच में अपनी प्रतिभागिता दी। अपनी प्रतिभा एवं मेधा का प्रदर्शन कर रहे भईया बहन एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। अलग-अलग संस्कृतियों व क्षेत्रों से आए हुए प्रतिभागी भैया-...