सिद्धार्थ, जनवरी 26 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मनोरंजन, संस्कृति और लोक परंपराओं का संगम सिद्धार्थनगर महोत्सव इस वर्ष 28 जनवरी से एक फरवरी तक शहर के बीएसए ग्राउंड में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। पांच दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में हर दिन कुछ न कुछ खास देखने-सुनने को मिलेगा। इस बार महोत्सव का मुख्य आकर्षण भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह और पंजाबी सिंगर वीप्राक की प्रस्तुति होगी, जो अपने सुपरहिट गीतों से मंच पर समा बांधेंगे और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। पहली बार सिने अभिनेता गोविंदा भी मंच पर थिरकेंगे और दर्शकों को झुमने पर मजबूर करेंगे। कलाकारों की लाइव प्रस्तुति को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं। आधुनिक साउंड सिस्टम, आकर्षक लाइटिंग और सुसज्जित मंच के बीच पवन और वीप्राक की आवाज़ महोत्सव में चार चांद लगाएगी। युवाओं के ...