लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के सुजान सभागार में तालवाद्य विभाग की ओर से हुई तीन दिवसीय तबला कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ। कार्यशाला में देश-विदेश के प्रतिष्ठित कलाकारों तथा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यशाला के अन्तिम दिन उस्ताद शेख इब्राहीम ने विद्यार्थियों को लोकवाद्यों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने हुड़का, राम कुंडली और दुक्कड़ की वादन तकनीकों पर चर्चा करते हुए उनकी शैलीगत बारीकियों को व्यवहारिक रूप से प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों को तकनीकी दक्षता तथा सौंदर्यबोध के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया। दूसरे सत्र में शेख इब्राहीम ने स्वतंत्र वादन प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने पंजाब घराने की शैली में देशकार, कायदा, तथा फरमाइशी चक्करदार इत्यादि रचनाओं का आकर्षक प्रद...