लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे विशेष स्वच्छता अभियान एवं योग से संबंधित क्विज प्रतियोगिता हुई। इस अभियान का उद्देश्य शारीरिक, मानसिक शुद्धता एवं पर्यावरणीय संरक्षण के महत्व को विद्यार्थियों तथा समाज तक पहुंचाना रहा। स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो मांडवी सिंह ने की। कुलपति ने योग और स्वच्छता के बीच के गहरे संबंध को रेखांकित किया। इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर, आवासीय परिसर ,छात्रावास एवं मंदिर परिसर के क्षेत्रों पार्किंग स्थल तथा आस-पास के सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर छात्रों, संकाय सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी ने मिलकर परिसर की सफाई की, कचरा ...