सीवान, दिसम्बर 24 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर के जयप्रकाश नगर में मंगलवार की संध्या सरगम कल्चरल क्लब का 36वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सैयद आरिफ हसनैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। जबकि मंच संचालन वृजकिशोर प्रसाद ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत देवनाथ तिवारी के भजन गायन से हुई। इसके बाद वीरेन्द्र कुमार, कमल किशोर प्रसाद, जमाल अशरफ, राजू सोनी व संजीव वर्मा ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। वहीं वाद्य यंत्रों पर अवध लाल सोनी, श्याम किशोर प्रसाद, संजय राम, दीपक श्रीवास्तव व शत्रुघ्न प्रसाद की संगत ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रुपल आनंद व विकास कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि कलाकार अपनी कला व हुनर के माध्यम से समाज को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान...