हाजीपुर, जनवरी 11 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र एसडीओ रोड स्थित संगीत स्वरांजलि संगीत विद्यालय में रविवार को प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद की ओर से संगीत की सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में विविध संगीत विधाओं के जूनियर डिप्लोमा से संगीत प्रभाकर तक 190 से अधिक संगीत के छात्र छात्रा शामिल हुए। वरिष्ठ संगीतज्ञ व गुरु हरिशंकर वर्मा के सफल संचालन में छात्र छात्राओं ने प्रथम वर्ष से लेकर षष्टम वर्ष (संगीत प्रभाकर) में गायन, वादन व नृत्य विषयों की परीक्षा दी। परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सांचालित की गई। छात्र छत्राओ ने राग रागनियों, ताल, लयकारियों व कत्थक नृत्य पर आधारित प्रश्नों का उत्तर लिखा। इस दौरान उन्हें संगीत साधना और इसकी बारीकियों से परिचित होने का मौका मिला। वरिष्ठ संगीतज्ञ हरिशंकर वर्मा ने बताया कि संगीत की साधना ईश्वर भ...