दरभंगा, अगस्त 2 -- दरभंगा। लनामिवि के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग में शनिवार को शोध के क्षेत्र में युवा चेतना विषय पर ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में देश के विभिन्न हिस्सों से 14 युवा प्रतिभाओं ने अपना वक्तव्य दिया। लनामिवि की सुष्मिता कुमारी ने बिहार राज्य के आकाशवाणी केंद्रों में रेडियो नाटक : एक विहंगावलोकन विषय पर अपने विचार रखे। दिल्ली विवि से शांभवी शुक्ला ने प्राचीन अलप्ति से आधुनिक अलाप का विश्लेषण किया। बीएचयू के कृष्ण कुमार तिवारी ने सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दृष्टि से भारतीय शास्त्रीय संगीत में पुरुषार्थ चतुष्टय की अवधारणा का विश्लेषण किया। बीएचयू की ही निवेदिता श्याम ने उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीत के रागों का भावनात्मक चरित्र एवं प्रभावों की विवेचना की। एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा के संगीत मल्लिक ने हिन्दुस...