बलिया, अक्टूबर 19 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अमहर पट्टी दक्षिण गांव में स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में मां दुर्गा भवानी संगीत महोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित के बाद संगीत कलाकार सुहानी शुक्ला, काजल तिवारी व सुरभि सिंह के द्वारा सरस्वती गीत से हुआ। इस दौरान पंडित विजय कपूर ने अपने मधुर स्वर में हे शंभू तुम्हारी इच्छा पर, इस जग पे तेरा मइया, जेहने किशोरी मोरी, आज मिथिला नगरिया, ए री सखी मंगल तथा अनेकों भजन प्रस्तुत किया। धनंजय कुशवाहा ने भक्त आया तेरे द्वारे मां और काहे तेरी अंखियों में पानी प्रस्तुत किया। काजल तिवारी ने सीताराम-सीताराम कहिये, सुहानी शुक्ला ने हे मइया झूले चनन झुलनवा, बजरंगी सरनिया, सुरभि सिंह ने कांच ही बास के बहंगिया व संजय गुप्त ने देवी भजनों से श्रोताओं को मंत्रमु...