लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता के दूसरा चरण के दूसरे दिन किशोर वर्ग की प्रतियोगिता हुई। अकादमी संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में हो रही प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ख्याल, तराना, ध्रुपद, धमार, ठुमरी, दादरा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। किशोर के ख्याल तराना वर्ग में वाराणसी की जयंतिका डे प्रथम, गोरखपुर के अनुशांत मिश्रा द्वितीय और गाजियाबाद की धरा खरे तृतीय रहीं। किशोर के ठुमरी दादरा वर्ग में कानपुर की प्रियाक्षी पाण्डेय प्रथम, वाराणसी की जयंतिका डे द्वितीय और बरेली की अनुषा त्रिवेदी तृतीय रहीं। किशोर के ध्रुपद धमार वर्ग में अतर्रा की वत्सला बाजपेई प्रथम, बांदा की वैष्णवी तिवारी द्वितीय और वाराणसी की जाहन्वी मिश्र तृतीय रहीं। बुधवार को युवा वर्ग की प्रतियो...