पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पीलीभीत। सिविल लाइन साउथ निवासी अधिवक्ता शिवम कश्यप ने डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें डीएम से मांग की गई है कि जिले में संगीत नाट्य अकादमी द्वारा एक ऐसा केंद्र खोला जाए। जिसमें बासुंरी के वादन के साथ अन्य वाद्य यंत्र ढोलक, हारमोनियम, तबला, मृदंग, आदि के साथ बांसुरी को प्रमुखता के साथ बालकों या अन्य जो लोग प्रशिक्षण लेना चाहे। उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। एक जिला एक उत्पाद योजना में सम्मिलित बासुंरी के स्वरों को इससे बल मिलेगा। मांग अधिक होने पर उत्पाद बढ़ेगा और जिले से नई प्रतिभा कला के मंच पर जा सकेंगी। यह एक नई तरह की पहल होगी। कश्यप ने संगीत नाट्य अकादमी में इस विषय को लेकर संपर्क भी किया था। अब जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह से उन्होंने पत्र देकर मांग की है कि यह केंद्र स्थापित करने के लिए शासन एवं संगी...