मधुबनी, मार्च 16 -- मधुबनी, निज संवाददाता। स्थानीय रंगमंच कला संस्थान इप्टा एवं बिप्टा रंगमंच से जुड़े प्रतिभाशाली नाटक कलाकार मनोज राम आजाद का राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में चयन के बाद अपना तीन माह का प्रशिक्षण कार्य पूरा किया है। नई दिल्ली में प्रशिक्षण दिया गया है। इस सफलता से उनके प्रशंसकों और स्थानीय कला प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। इससे पहले वे संगीत नाटक अकादमी से भी अभिनय व नृत्य का प्रशिक्षण हासिल कर चुके हैं। मनोज राम आजाद न केवल मंचीय नाटकों के अनुभवी कलाकार हैं, बल्कि कई मैथिली फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई मैथिली नाटकों का सफल मंचन भी किया है, जिससे उनकी पहचान एक सशक्त नाट्य कलाकार के रूप में बनी। सूरतगंज निवासी मनोज राम आजाद का बचपन संघर्षों से भरा रहा। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं...