प्रयागराज, मार्च 10 -- सुरो श्री संस्था की ओर से रविवार को रवींद्रालय सभागार में संगीत धारा कार्यक्रम 'बंगाली साहित्य के पंच कवि का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. शास्वती सेन और विशिष्ट अतिथि डॉ. अमिताभ बसु, डॉ. गौतम सेन, डॉ. अरूप बनर्जी व डॉ. राधा रानी घोष ने टैगोर के चित्र माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रीता समद्दर ने उद्घाटन गीत 'हिंगशाय उन्मत्यो पृथ्वी और संस्था के कलाकारों के गीत 'एकी लाबण्ये पूर्ण प्राणो, बालो बालो बालो सबे की प्रस्तुति पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। संस्था के अध्यक्ष दिलीप दत्ता, सचिव स्वप्न समद्दार ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान प्रतिष्ठित कवि दीनानाथ चक्रवर्ती, लेखिका अंजना बनर्जी व आशिम दासगुप्त को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...