सोनभद्र, मई 26 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। बच्चों में छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करने और उन्हें निखारने के उद्देश्य से संगीत इंद्र डांस प्रतियोगिता सीजन-2 का कार्यक्रम अब सेमीफाइनल तक पहुंच गया हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर बच्चों को अपनी कला और नृत्य प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर देना है। रविवार को एक पैलेश ओबरा में आयोजित सेमीफाइनल प्रतियोगिता के राउंड में लगभग 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों और निर्णायकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विशाल गुप्ता व बृजेश तिवारी ने दीप प्रज्वलन के साथ की। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार के आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभाएं अवसरों के अभाव में दबकर रह ...