गुड़गांव, सितम्बर 2 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी के सार्थक कुमार मोहंती को संगीत क्षेत्र में वर्ल्ड आईकॉन अवार्ड मिला। दिल्ली एक होटल में वर्ल्ड आइकॉन फेडरेशन की तरफ से आयोजित समारोह में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की ओर से अवार्ड दिया गया। सार्थक कुमार ने कहा कि यह अवार्ड लाइफ टाइम अचीवमेंट है। संगीत के प्रति उनका जो समर्पण रहा। उन्होंने तबला को विदेशों तक पहुंचाने, तबला शिष्य बनाने, बच्चों को निशुल्क तबला सीखने के लिए यह अवार्ड दिया गया है। साइना नेहवाल ने कहा कि हरियाणा जैसे राज्य में जहां कृषि और रेसलिंग समेत अन्य खेलों को ज्यादा बढ़ावा दिया जाता है। अब युवा संगीत में भी आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि सार्थक कुमार तबला क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए गुरुग्राम को ऊपर ले जाने का कार्य है। यह समाज के लिए एक सरानीय पहल है। जीएम की नौकरी छ...