प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में रविवार शाम संगीत संस्था कोरस का वार्षिक कार्यक्रम नवरस आयोजित किया गया। कलाकारों ने मानव जीवन में अनुभव किए जाने वाले विभिन्न भावों को अपनी मधुर प्रस्तुतियों से जीवंत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में शृंगार, हास्य, करुण, रौद्र, वीर, भयानक, वीभत्स, अद्भुत और शांति नौ रसों को फिल्मी गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने संगीत के माध्यम से भावाभिव्यक्तियों का अद्भुत संगम पेश किया। संस्था के संस्थापक आर्किटेक्ट प्रियुष टंडन ने बताया कि 'नवरस की परंपरा भारतीय कला की मूल आत्मा है, जिसमें कलाकार अपने चेहरे और अंगों के माध्यम से भाव प्रस्तुत करते हैं, किंतु संगीत द्वारा इन भावों को और भी सजीव ढंग से महसूस कराया जा सकता है। इस अवसर पर संस...