बेगुसराय, अप्रैल 22 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच 28 के शाखा एडमिन ब्लॉक डीएवी फर्टिलाइजर बरौनी में सोमवार को संगीत कक्ष का उद्घाटन क्षेत्रीय निदेशक केके सिन्हा, एचयूआरएल के एचआर मैनेजर मनीष कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य सर्वेश्वर भुजवल ने संयुक्त रूप से किया। श्री सिन्हा ने कहा कि संगीत का महत्व विविध रूप से है और यह हमारी सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को भी दर्शाता है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षिका प्रीति कुमारी, शिवानी कुमारी, शिक्षक नरेन्द्र कुमार समेत अन्य शिक्षक -शिक्षिकाएं व छात्र -छात्राएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...