लखनऊ, फरवरी 16 -- डा. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के उत्सव रिवायत 7.0 का आखिरी दिन नाटक, कला और संगीत का बेहतरीन संगम रहा। जिसने उत्सव को यादगार तरीके से खत्म किया। दिन भर शानदार प्रस्तुतियों, रचनात्मक अभिव्यक्तियों और जबरदस्त उत्साह ने समां बांधे रखा। उत्सव में छात्र-छात्राओं का जोश देखते ही बनता था। दिन की शुरुआत रंगमंच से हुई। अलग-अलग टीमों ने मंच पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। कुछ नाटक हास्य से भरपूर थे, कुछ ने सोशल मीडिया जैसे गंभीर विषयों को छुआ और कुछ में भूतों की कहानियां थीं। हर प्रस्तुति ने अपनी अलग छाप छोड़ी और दर्शकों को बांधे रखा। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, दयाल सिंह कॉलेज ने दमदार अभिनय से प्रतियोगिता जीत ली। इसके बाद दिन ने कला की ओर रुख किया। जहां कैनवास इवेंट में छात्र-छात्राओं की चित्रकारी देखते बनती थी। वी...